अवस्थिति एवं संचार



लोगोब क्षेत्रीय मानसिक स्वास्थ्य संस्थान (लोगोब क्षेमास्वासं) तेजपुर में अवस्थित है। यह सड़क, रेल और हवाई जहाज द्वारा देश के सभी भागों से जुड़ा है। संस्थान असम राज्य परिवहन निगम बस अड्डा, तेजपुर से 02 किमी. की दूरी पर है। यह गुवाहाटी से लगभग 180 किमी. दूर है।

सलोनीबाड़ी में स्थित तेजपुर हवाई अड्डा सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है जो कि संस्थान से 15 किमी. की दूरी पर है। हालांकि इस हवाई अड्डा पर सीमित उड़ाने है । गुवाहाटी तक उड़ान द्वारा उसके बाद सड़क से तेजपुर पहुँचना अपेक्षाकृत ज्यादा आसान है।

तेजपुर बड़ी लाइन द्वारा रंगिया जंक्शन से रंगापारा जंक्शन होकर डेकारगाँव रेलवे स्टेशन से जुड़ा है। नजदीकी मुख्य रेलवे हब गुवाहाटी है जो अन्य महत्वपूर्ण स्थानों से विभिन्न रेलगाड़ियों के द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा है।

मौषम

अप्रैल से सितंबर तक रहने वाली ग्रीष्म ऋतु सबसे मुख्य ऋतु है। इस ऋतु में मौषम समान्यत: वर्षा, गर्म और आर्द्र रहता है और तापमान लगभग 30o-35o सेल्सियस के बीच रहता है। शीत ऋतु दो महीने दिसम्बर से जनवरी के बीच 10o से 14o सेल्सियस तापमान के साथ रहती है।