Research



संस्थान की अनुसंधान गतिविधियां


1. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की सहायता से संस्थान में जारी सामुदायिक परियोजना, “समुदाय आधारित पुनर्वास के विकास हेतु मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं का एकीकरण” अपने अंतिम चरण में है। स्वयं सहायता समूह संतोषजनक कार्य कर रहे है और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत आशा कर्मचारियों को इस परियोजना में नये दायित्व दिए गए है । वे प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों के पर्यवेक्षण में अपना काम कर रहे है। प्रमुख ग्रामीण नेता और गैर सरकारी संस्थान उन्हें उनके कार्यो में सहायता कर रहे है ।

2. संस्थान को भारतीय मनश्चिकित्सा समाज द्वारा प्रायोजित बहुमंचीय परियोजना ‘अवसाद में क्रियाशील शारीरिक लक्षण के प्रसार एवं घटना क्रिया विज्ञान पर बहुकेन्द्रीय अध्ययन’ का एक केंद्र चुना गया है और इस हेतु आवश्यक कदम उठाए गए है।

3. बेघर मानसिक रोगियों की देखभाल के लिए एक मॉडल डिजाइन करने हेतु दोराजी टाटा ट्रस्ट की आर्थिक सहायता से संगथ, गोवा की सहभागिता में एक अनुसंधान परियोजना 2011 में बहुत जल्द ही शुरू होगी।

4. संस्थान को जैव-तकनीक विभाग, भारत सरकार प्रायोजित अनुसंधान परियोजना, “मनोरोगी प्रतिरोधी युक्त स्किजोफ्रेनिया के रोगियों में लैंगिक विकार का सहसंबंध एवं प्रसार: एक नैदानिक अध्ययन” एवं “एकध्रुवीय एवं द्विध्रुवीय अवसाद वाले रोगियों में थायरॉयड प्रोफ़ाइल पर एक तुलनात्मक अध्ययन” हेतु एक संभावित केंद्र चुना गया है।

5. संस्थान को एक परियोजना, “भारत के सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य के सतत एवं एकीकृत मॉडल के विकास” के लिए भी एक एजेंसी बनाने के लिए प्रस्तावित किया गया है। इसे स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राष्ट्रीय संस्थान के मार्गदर्शन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के सक्षम एजेंसियों की सहभागिता में किया जाना प्रस्तावित है।